संदेश

CBSE अपडेट्स

 📔 *CBSE अपडेट्स: 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा* इस साल 10वीं में 1.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में करीब 87,000 स्टूडेंट्स देंगे पार्टमेंट परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर आज पर बोर्ड को नोटिस जारी कर 7 सितंबर तक मांगा जबाव.... अजमेर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षाएं 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। *कोर्ट ने 7 सितंबर तक बोर्ड से मांगा जवाब* वहीं, स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में स्टूडेंट्स ने परीक्षा को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। अनिका सामवेदी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर आज न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने नोटिस जारी किया। अ

मुख्यमंत्री की शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं*

 📔 *मुख्यमंत्री की शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.... जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में और समाज को नई दिशा देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। सभी को पढ़ने और आगे बढ़ने का अवसर मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं।  इन योजनाओं को सफल बनाने में शिक्षकों की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है। गहलोत ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भारतीय परम्परा का पालन करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश-प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। आपको बता दें कि भारत में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Former President Dr. Sarvepalli Radhakrishna

September Current Affairs🍁

 🍁4 September Current Affairs🍁 1. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा? A - 48 इस सूचकांक में स्विजरलैंड शीर्ष स्थान पर रहा है। 2. टाइम्स हायर एजुकेशन सूचकांक 2021 में कौन सा विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा? A-ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय 3. भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर कौन बनी है? A - एम वीरलक्ष्मी (यह तमिलनाडुकी है। 4. भारत और किस देश की नेवी के बीच "INDRA-2020 अभ्यास आयोजित किया जाएगा?  A- रूस 5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए A-उषा पाढ़े 6. नागरिक उड्यन सुरक्षा व्यूरो की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी। ( A-केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी 7. रेलवे बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे जाएगा? A - विनोद कुमार यादव 8. 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? A -मध्य प्रदेश 9.AMA SAHARASWACHHA SAHAR नामक ऐप को किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है? A - ओडिशा 10. ब्रिटिश पत्रिका प्रोस्पेक्ट की "टॉप थिंकर 2020' सूची में शीर्ष पर कोन रही है? A - के के शैलजा

राज्य और योजना का नाम

 *🏅 राज्य और योजना का नाम🏅* 🔹"अमा घरे LED योजना" 👉 उड़ीसा 🔹"उज्जवल सेनीटरी नैपकिन" 👉 उड़ीसा 🔹"बीज़ू स्वास्थ्य योजना" 👉 उड़ीसा 🔹"युवा स्वाभिमान योजना" 👉 मध्य प्रदेश 🔹"जय किसान ऋण-मुक्ति योजना" 👉 मध्य प्रदेश 🔹"अटल सोलर कृषि पंज योजना" 👉 महाराष्ट्र 🔹"महिला पुलिस स्वयंसेवक योजना" 👉 हरियाणा 🔹"गौ कल्याण सेस" 👉  उत्तर प्रदेश 🔹"एक परिवार, एक नोकरी" 👉 सिक्किम 🔹"प्रवासी लाभांश पेंशन योजना" 👉 केरल 🔹"रक्षक प्लस योजना" 👉 भारतीय सेना  🔹"जीवन संपर्क परियोजना" 👉 उड़ीसा 🔹"महाग्रिटेक परियोजना" 👉 महाराष्ट्र https://t.me/shikshajagatstudy1 *🏅 शिक्षा जगत अध्ययन 🏅*

दुनिया के टॉप 10 लडाकू विमान 2020

 👉 दुनिया के टॉप 10 लडाकू विमान 2020📚📚 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ 🚀 1 - F-22 RAPTOR 🎖 अमेरिका द्वारा निर्मित है जो दुनिया मे पहला स्थान रखता है 🎖 5 वीं पीढ़ी का विमान है 🎖 कीमत - 150 मिलियन US डॉलर 🚀 2 - F-35 Lighting II 🎖 अमेरीका द्वारा बनाया हुआ दुनिया का दूसरा सबसे घातक लडाकू विमान 🎖 5 वीं पीढ़ी का विमान है 🎖 कीमत - F-35 A की 82.4 मिलियन डॉलर, F-35 B की 108 मिलियन डॉलर, F-35 C की 103 मिलियन डॉलर 🚀 3 - SUKHOI-57 🎖 रूस द्वारा बनाया गया है, इसका दुनिया में तीसरा स्थान है 🎖 5 वीं पीढ़ी का विमान है 🎖 कीमत - 42 मिलियन डॉलर 🚀 4- J-20 🎖 चीन द्वारा बनाया गया है 🎖 लेकिन इसका चीन ने कभी प्रयोग नहीं किया है और चीन इसे 5 वी पीढ़ी का बताता है लेकिन यह अमेरीका के लडाकू विमान की पूरी नकल है जिसपर एक्सपर्ट को शक है और बहुत कमियां भी मौजूद हैं 🎖 कीमत - 50 मिलियन US डॉलर 🚀 5 - F-18 🎖 अमेरिका द्वारा बनाया गया है 🎖 चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है 🎖 कीमत - 70.5 मिलियन US डॉलर 🚀 6 - SUKHOI-35 🎖 रूस द्वारा बनाया गया है 🎖 यह चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है 🎖 कीमत - 83 से 85 मिलियन US डॉलर 🚀 7 -

राजस्थान में बेरोजगारों के आए अच्छे दिन, शिक्षा मंत्री ने अटकी भर्तियों पर लिए फैसले*

 *राजस्थान में बेरोजगारों के आए अच्छे दिन, शिक्षा मंत्री ने अटकी भर्तियों पर लिए फैसले* Written By: ललित कुमार | Updated: Sep 08, 2020, 16:29 PM IST *मीटिंग में 6 बिंदुओं पर फैसला लेते हुए जल्द निस्तारण के आदेश दिए.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में करीब दो घंटे तक शिक्षा अधिकारियों की मैराथन मीटिंग ली.* जयपुर: शिक्षा विभाग के विभिन्न मसलों को लेकर आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग ली. शिक्षा संकुल में आयोजित इस मीटिंग में रीट शिक्षक भर्ती, कम्प्यूटर शिक्षक के कैडर, एससी-एसटी बैकलॉक, स्कूलों के क्रमोन्नत करने, फीस को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले, सरकारी स्कूलों की नई पोशाक सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर करीब दो घंटे तक बैठक चली. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 6 बिंदुओं पर अधिकारियों को जल्द फैसला कर लागू करने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में करीब दो घंटे तक शिक्षा अधिकारियों की मैराथन मीटिंग ली. साथ ही मीटिंग में 6 बिंदुओं पर फैसला लेते हुए जल्द निस्तारण के आदेश दिए.

कैसे कामयाब हो सकते है

 JAY BALAJI 👏👇💥💥JAY BTVPL 👇👏⭐💫 प्लान नही दिखायेंगे लेकिन साहब को कामयाब होना है वो भी लाखों कमाने वाले लीडर की तरह।। ध्यान दीजिए कि क्या आपकी कंपनी में लाखों कमाने वाले लीडर ने प्लान दिखाना व जॉइनिंग कराना बन्द कर दिया है ?  कितना भी कमाने वाला लीडर हो वो आज भी दौड़ रहा है।। वह किसी भी तरह से अपनी टीम के संपर्क में है औऱ रोजाना नये तरीके से टीम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।। कमाने वाला लीडर बनना है तो उस लीडर की तरह से एक्शन भी लो।। आपके हिस्से का एक्शन कोई और कर लेगा और आपको सफलता मिल जायेगी यह कोरी कल्पना है।।  कुछ लोग 2 - 4 लोगों को जॉइन कराना ही नेटवर्किंग का सारा एक्शन समझ लेते हैं।। भगवान भरोसे अपना व्यापार मत छोड़ देना इसलिये थोड़ा दौड़ने का प्रयास भी करो।।  अगर आपकी अभी शुरुआत है तो एक्शन भी ज्यादा करना पड़ेगा शायद किसी लीडर से भी ज्यादा।। टीम बनाने में शुरू की मेहनत तो करनी पड़ेगी।। सोच कर चलो कि 40 -50 प्लान दिखाना तो नेटवर्किंग में एक नार्मल सी बात है।। 💥👇⭐👏💥💥💥💥💥💥👇 ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर तैयार करना ही आपकी काबिलियत है।। अगर आपका कोई नोसिखिया अपलाइन बोले कि बस 2 लोग