Classification of digital computer.

हाय दोस्तों मे दिनेश कुमार आज आप मेरे पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की digital computer को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है।। आकार, भंडारण की क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण। - Computer एक बड़े कमरे, laptop या mobile के micro controller और embedded system तक के आकार के हो सकते हो। इस प्रकार के चार computers है: Super computer Mainframe computer Mini computer Micro computer Super computer- यह computer डेटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डेटा के process के मामले मे सबसे शक्तिशाली computer होते हैं। Super computer बहुत ही खास computer होते हैं जो की बड़ी और महत्वपुरन खोजों और वैज्ञानिक कार्य के उद्देश्यों को करने के लिए उपयोग किये जाते हैं। जैसे कि नासा द्वारा अंतरिक्ष यान को लौंच और उन्हें नियंत्रित करने एवम अंतरिक्ष मे खोज करने के उद्देश्य को पुरा करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। इन computer को कार्य करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है और ये अत्यधिक महंगे भी होते हैं। पहला सुपर computer 1964 मे बनाया गया था जिसका नाम CDC 6600 था। कुछ प्रसिद् super c...