Classification of digital computer.
हाय दोस्तों मे दिनेश कुमार आज आप मेरे पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की digital computer को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है।।
आकार, भंडारण की क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण। -
Computer एक बड़े कमरे, laptop या mobile के micro controller और embedded system तक के आकार के हो सकते हो। इस प्रकार के चार computers है:
Super computer
Mainframe computer
Mini computer
Micro computer
Super computer-
यह computer डेटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डेटा के process के मामले मे सबसे शक्तिशाली computer होते हैं। Super computer बहुत ही खास computer होते हैं जो की बड़ी और महत्वपुरन खोजों और वैज्ञानिक कार्य के उद्देश्यों को करने के लिए उपयोग किये जाते हैं। जैसे कि नासा द्वारा अंतरिक्ष यान को लौंच और उन्हें नियंत्रित करने एवम अंतरिक्ष मे खोज करने के उद्देश्य को पुरा करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। इन computer को कार्य करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है और ये अत्यधिक महंगे भी होते हैं। पहला सुपर computer 1964 मे बनाया गया था जिसका नाम CDC 6600 था।
कुछ प्रसिद् super computer-
1. IBM's Sequoia अमेरिका में
2. Fujistu's K Computer जापान में
3. PARAM super computer भारत मे
Mainframe computer-
ये computer मे काफी महंगे होते हैं और इनका इस्तेमाल सरकारी संघटनों और बड़ी व्यावसायिक कंपनियों द्वारा व्यापार के संचालन के लिए किया जाता है। ये computer एक बड़े कमरे में रखे जाते हैं जहाँ इसे ठंडा रखने एवम् दूसरी सुविधाएं उपलब्ध होती हो। ये बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को बहुत तेज गति से process कर सकते हैं। विशाल व्यावसायिक बैंक, शिक्षा संस्थान और insurance कंपनियों मे उनके ग्राहकों के डेटा को रखने के लिए mainframe computers का उपयोग किया जाता है।
कुछ प्रसिद् mainframe computer-
1. Fujistu's ICL VME
2. Hitachi's Z800
Mini computer-
Mini computer प्रायः छोटे व्यापार में उपयोग मे लिए जाते हैं हालांकि ये super computer के समान शक्तिशाली नही होते हैं लेकिन फिर भी ये एक शक्तिशाली
मशीनों की गिनती में आते है। इनका उपयोग बड़ी या मध्यम वर्ग की कंपनिया और उत्पादन सदनों मे किया जाता है। ये computers एक एकल उपयाेगकर्तां और बहु उपयोगकर्ता की अवधारणा के अनुसार भी कार्य करते हैं। कुछ मिनी computer के उदाहरण है।
1. K-202
2. Texas Instrument TI-990
3. SDS-92
Micro computer-
Desktop computers, laptop, PDAs, tablates और smart फोन, ये सब micro computer के ही प्रकार है। इन computers का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है और ये बहुत तेज गति से इस्तेमाल किये जाने वाले computers के रूप में उभर रहे हैं। ये computers चारों बुनियादी computers मे से सबसे सस्ते होते हैं। ये एक सामान्य प्रकार के कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं जैसे की संचार, शिक्षा, मनोरंजन और दूसरे उद्देश्यों को पुरा करने के लिए।
आशा करता हूँ दोस्तों आप सभी को मेरा पोस्ट पसंद आया होगा।
BY-Dinesh kumar 🙏🙏🙏
आकार, भंडारण की क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण। -
Computer एक बड़े कमरे, laptop या mobile के micro controller और embedded system तक के आकार के हो सकते हो। इस प्रकार के चार computers है:
Super computer
Mainframe computer
Mini computer
Micro computer
Super computer-
यह computer डेटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डेटा के process के मामले मे सबसे शक्तिशाली computer होते हैं। Super computer बहुत ही खास computer होते हैं जो की बड़ी और महत्वपुरन खोजों और वैज्ञानिक कार्य के उद्देश्यों को करने के लिए उपयोग किये जाते हैं। जैसे कि नासा द्वारा अंतरिक्ष यान को लौंच और उन्हें नियंत्रित करने एवम अंतरिक्ष मे खोज करने के उद्देश्य को पुरा करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। इन computer को कार्य करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है और ये अत्यधिक महंगे भी होते हैं। पहला सुपर computer 1964 मे बनाया गया था जिसका नाम CDC 6600 था।
कुछ प्रसिद् super computer-
1. IBM's Sequoia अमेरिका में
2. Fujistu's K Computer जापान में
3. PARAM super computer भारत मे
Mainframe computer-
ये computer मे काफी महंगे होते हैं और इनका इस्तेमाल सरकारी संघटनों और बड़ी व्यावसायिक कंपनियों द्वारा व्यापार के संचालन के लिए किया जाता है। ये computer एक बड़े कमरे में रखे जाते हैं जहाँ इसे ठंडा रखने एवम् दूसरी सुविधाएं उपलब्ध होती हो। ये बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को बहुत तेज गति से process कर सकते हैं। विशाल व्यावसायिक बैंक, शिक्षा संस्थान और insurance कंपनियों मे उनके ग्राहकों के डेटा को रखने के लिए mainframe computers का उपयोग किया जाता है।
कुछ प्रसिद् mainframe computer-
1. Fujistu's ICL VME
2. Hitachi's Z800
Mini computer-
Mini computer प्रायः छोटे व्यापार में उपयोग मे लिए जाते हैं हालांकि ये super computer के समान शक्तिशाली नही होते हैं लेकिन फिर भी ये एक शक्तिशाली
मशीनों की गिनती में आते है। इनका उपयोग बड़ी या मध्यम वर्ग की कंपनिया और उत्पादन सदनों मे किया जाता है। ये computers एक एकल उपयाेगकर्तां और बहु उपयोगकर्ता की अवधारणा के अनुसार भी कार्य करते हैं। कुछ मिनी computer के उदाहरण है।
1. K-202
2. Texas Instrument TI-990
3. SDS-92
Micro computer-
Desktop computers, laptop, PDAs, tablates और smart फोन, ये सब micro computer के ही प्रकार है। इन computers का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है और ये बहुत तेज गति से इस्तेमाल किये जाने वाले computers के रूप में उभर रहे हैं। ये computers चारों बुनियादी computers मे से सबसे सस्ते होते हैं। ये एक सामान्य प्रकार के कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं जैसे की संचार, शिक्षा, मनोरंजन और दूसरे उद्देश्यों को पुरा करने के लिए।
आशा करता हूँ दोस्तों आप सभी को मेरा पोस्ट पसंद आया होगा।
BY-Dinesh kumar 🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ