कोरोना से बचाव एवम् घरेलू उपाय,

कोरोना से बचाव एवम् घरेलू उपाय, 



हैलो दोस्तों- मे दिनेश कुमार आज आपको बताने जा रहा हूँ कोरोना के बचाव एवम् घरेलू उपाय =

कोरोना जिसे आज महामारी के नाम से जाना जाता हैं

दोस्तों बड़े दुःखद की बात है की आज कोरोना ने पूरे विश्व को चपेट में ले रखा है चाइना से फैला यह रोग आज पूरे देशों के लिए चिंताजनक विषय रहा है
इस कोरोना रोग की आज तक किसी भी देश में वेक्सिन की खोज नही हुई है बड़े-बड़े वैज्ञानिक खोज मे लगे हुए है, चाइना, अमेरिका, इटली, जैसे देशों में तो समस्या बहुत भयानक हो चुकी हैं, इसलिए मेरा सभी देशवासियों से निवेदन है की कोरोना से बचने के लिए निम्न बचाव करें-

1.सरकार के आदेशों का पालन करे। 
2.अपने घरों में ही रहे अनावश्यक बाहर ना निकले। 
3.अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोये। 
4.अपने हाथों को मुँह, आँख, नाक, को छूने से बचे। 
5.खांसते छींकते वक्त अपने मुँह को रुमाल या टिस्यू से डकें। 
6.भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं। 
7.स्वस्थ रहे, गंदगी से बचे। 

कोरोना से बचने के लिए घरेलू उपाय=
1.सुबह गुनगुने नमक के पानी के साथ गरारे करें। 
2.दिन में जितना हो सके गर्म पानी पिये। 
3.ठंडी चीजों के सेवन से बचें। 
4.गर्म खाना खाएं। 
5.लेहसून का सेवन करें। 

आदि उपायों को करके आप कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को मेरा पोस्ट पसंद आया होगा। 
अगर फिर भी कोई कमी दिखती है तो दोस्तों comment box मे comment करके जरूर बताए.. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए शॉर्टकट कुँजी।

Computer का E-Governence मे उपयोग।

Healthcare में computer का उपयोग।

जाने क्या है बालाजी tradevision.

Teachers Day 2020: इसलिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास*