जानिए हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के बारे में।

हाय दोस्तों मे दिनेश कुमार आज आपको बताऊंगा hardware एवम सॉफ्टवेयर मे क्या अंतर है::
 
हम computer की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्यो को संपन्न कर सकते हैं। असल मे सभी प्रक्रियाएं सॉफ्टवेयर की मदद से की जाती हैं। जो किसी एक secondary memory मे संग्रहित की जाती हैं। सॉफ्टवेयर programme का एक और नाम है। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का संग्रह है जो की एक विशेष प्रयोजन के लिए लिया गया है। एक programme कुछ भी नही बस एक निर्देशों का समूह है जो की किसी एक विशेष प्रोग्रोमिंग भाषा में लिख गया है। सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार है:
System software और application software
इन दोनों सॉफ्टवेयरों के अपने अपने कार्य क्षेत्र है। 


System software=
 
सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पहले उपयोगकरता से सूचना का आदान प्रदान करता है और फिर application software के साथ काम करता है। System सॉफ्टवेयर computer को अपने आंतरिक संसाधनों का प्रबंधन करने मे मदद करता है। System software सिर्फ एक programme नही है, बल्कि कई प्रोग्रामों का संग्रह है। System प्रोग्राम्स के महत्वपूर्ण घटक निम्न प्रकार है.=

1.operating system(os) - operating system system software है जो की computer hardware और सॉफ्टवेयर संसाधनों (cpu, memory, input or output) आदि का प्रबंधन और computer प्रोग्राम के लिए आम सेवाएं प्रदान करता है। यह computer और उपयोगकर्ता के बीच एक interface प्रदान करता है। Windows os computer पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला operating system मे से एक है। Linux or unix os भी कुछ विशेष प्रकार की application मे इस्तेमाल किया जाता है। वे कई प्रकार के होते हैं, जैसे embedded, distributed, real time, आदि। 

2.utilities- utilities विभिन्न प्रकार की सेवाएं है जो की operating system के द्वारा प्रदान की जाती हैं utilities जैसे डिस्क फ्रैगमेंटर अवांछनिय फाइल को हटाने एवम डिस्क के संसाधनों को पूर्ण रूप से काम मे लेने के लिए उपयोगी होती हैं। इस सुविधा के द्वारा हम disk स्पेस को भी व्यवस्थित कर सकते है

3.device driver- ये एक तरह के विशेष प्रोग्राम होते है जो अन्य input और output device को बाकी के computer प्रणाली के साथ सँवाद करने के अनुमति प्रदान करते हैं। 

4.Server- सर्वर आवशयकता तब पड़ती है जब अलग अलग user द्वारा किये गए अनुरोधों को पुरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम को रन करने की जरूरत होती हैं। 


Application software=

आapplication सॉफ्टवेयर वे सॉफ्टवेयर है जो विशेष रूप से user के लिए तैयार किये जाते है-इनको एंड user प्रोग्राम्स भी कहते है कुछ प्रोग्राम्स जैसे वर्ड processior, वेब ब्राउज़र, एक्सेल application software की श्रेणि मे आते हैं। इन प्रोग्रामों को बेसिक या specialised application के रूप मे वर्गीकृत किया जा सकता हैं। 

बेसिक application: इन application को व्यापक रूप से जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों मे उपयोग किया जाता है:

व्यापार
शिक्षा
चिकित्सा विज्ञान
बैंकिंग
इंडस्ट्रीज

Application सॉफ्टवेयर का उपयोग आप अनेक कामों के लिए कर सकते है जैसे संदेश भेजने, दस्तावेज तैयार करने, spreadshit बनाना, database online shoping आदि। Application सॉफ्टवेयर इस तरीके से तैयार किये जाते है जिससे उपयोगकर्ता के लिए काम करना बेहद आसान हो जाता है। उदाहरण के लिए यदि कोई उपयोगकर्ता किसी भी ms word फाइल को बनाता तो उसे margine, line spacing, font size पहले से ही सेट मिलता है जिसे वो अपने अनुसार change कर सकता है। उपयोगकर्ता डॉक्यूमेंट मे रंग भरने, शीर्षकों, और तस्वीरें आवश्यकता अनुसार जोड़ सकते हैं। 
उदाहरण:- एक वेब ब्राउज़र एक application सॉफ्टवेयर ही जिसे विशेष रूप से internet पर पाई जाने वाली information एवम् content खोजने के लिए तैयार किया गया है। 

वेब ब्राउज़र के नाम: internet एक्सप्लोरर, मोज़िल्ला फिरेफॉक्स, गूगल क्रोम एवम् सफारी। 

Specialised application मे हजारो अन्य प्रोग्राम है जोकि विशिष्ट विषयों और व्यावसायों पर ध्यान केंद्रित करते है। कुछ सबसे अच्छे प्रोग्राम है- ग्राफिक्स, ऑडियो, वीडियो, मिल्टीमीडिया, वेब लेखन, और कृत्रिम बुद्वि। 


Hardware:-
 
Hardware एक सामान्य शब्द है जो की computer प्रणाली के किसी भी घटक की भौतिक उपस्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता हैं तथा जिसे देखा और छुआ जा सके। इसमें computer case, monitor, keyboard और mouse भी शामिल है। इस तरह से कीबोर्ड, mouse ,monitor, printer, mother board, memory चिप्स, electronic circuit, expention card, केबल, स्विच और जिसे आप छु कर और महसूस कर सकते है वे उपकरण hardware मे शामिल है। 

Hardware components को अक्सर input, output, storage या processing components के रूप में वर्गीकृत कर सकते है। Hardware components जो cpu का एक अभिन्न हिस्सा नही है उन्हें पेरिफेरल उपकरणों के रूप में संदर्भित किया जाता है; पेरिफेरल उपकरणों को आमतौर पर input, storage या output के लिए उपयोग किया जाता हैं। 
Input device एक ऐसी hardware device है user से information स्वीकार करती है, information को electrical सिग्नल मे convert करती हैं और उसके बाद processior को संचारित करता है। Input device का मुख्य कार्य मनुष्य को computer के साथ interection करवाना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप computer पर game खेल रहे हो तो mouse pointer के द्वारा आप नेविगेशन कंट्रोल कर सकते है। 
Output device computer system से information लेता है और ऐसी रूप में परिवर्तित करता है जिसको मनुष्य द्वारा आसानी से समझा जा सकता है

आशा करता हूँ दोस्तों आप सभी को हमारा पोस्ट अच्छा लगा होगा। 
Dinesh kumar 🙏🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए शॉर्टकट कुँजी।

Computer का E-Governence मे उपयोग।

Healthcare में computer का उपयोग।

जाने क्या है बालाजी tradevision.

Teachers Day 2020: इसलिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास*