Input and output devices.

हाय दोस्तों मे दिनेश कुमार आज आप जानेंगे computer की input and output device के बारे में।

Input device=

Keyboard-
Computer keyboard सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले input device मे से एक है जिसके द्वारा संख्या और विशेष corrector को computer मे input किया जाता है।

Pointing device-
ग्राफिकल यूजर interface (GUI), जो की बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किये जाते हैं, मे screan पर cursior की स्थिति बताने के लिए pointing device की आवश्यकता होती हैं। जैसे mouse, trackball touch pad, track point, graphics tablet, joistic and touch screan.

Mouse-
Mouse सबसे लोकप्रिय pointing device है जो यूजर एक हाथ के साथ कार्य करता है। पुराने mouse मे एक बाल होती थी जो की mouse के निचले भाग की सतह पर होती थी पारंपरिक pc mouse मे दो botton होते है जबकि मेकिंटोश mouse मे एक ही botton होता है।

Touch pad-
आजकल अधिकांश laptop computers मे एक touch-pad pointing device होती है। यूजर touch-pad की सतह पर ऊँगली को फिराकर या फिसला कर screan पर cursior को एक जगह से दूसरी जगह move करते हैं।

Track point-
IBM think pad जिसमें प्रायः touch pad के लिए जगह नहीं होती हैं, के अंदर प्रायः एक track point होता है जो की एक छोटी रबर projection keyboard की keys के बीच embedded होता है। Track point एक छोटे जॉयस्टिक की तरह कार्य करता है। इसे cursior की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Track ball-
Track ball भी एक mouse की तरह ही होता है, जिसमे बाल शीर्ष पर स्थित होती है। हम track ball को रोल करने के लिए उंगलियों का उपयोग करते हैं।

जॉयस्टिक-
जॉयस्टिक और दूसरे गेम नियंत्रक भी pointing device के रूप में computer से जोड़े जा सकते है। वे आम तौर पर खेल खेलने के लिए उपयोग किये जाते हैं।

ग्राफिक्स टैबलेट-
ग्राफिक्स टैबलेट मे electronic लेखन क्षेत्र होता है जिसमे special pen को यूज किया जाता है। ग्राफिक्स टैबलेट के द्वारा artist ग्राफिकल imagage बना सकता है।

Scanner-
एक scanner मुद्रित पृष्ठ या ग्राफिक का डिजिटलीकरण करता है, उसको छोटे- छोटे pickles वाली इमेज मे परिवर्तित करके computer को संचारित करता है।

(MIDI) मिडि device-
Midi-musical instrument digital interface- संगीत यंत्र digital interface एक प्रणाली है जो electronic संगीत वाध्य यंत्र के बीच सूचना प्रसारीत करने के लिए design किया गया है। इनके द्वारा mini keyboard को computer से जोडा जा सकता है और एक कलाकार computer system द्वारा capture किये गए संगीत को प्ले कर सकता है।

MICR-
Magnetic ink corrector recognition code- एक corrector पहचानने की तकनीक है जो मुख्य रूप से बैंकिग उद्योग द्वारा processing को कम करने तथा चेक और अन्य दस्तावेजों की क्लीयरिंग मे काम आता है। यह एक MICR code corrector को digital data मे बदल देता है जो computer समझ सकता है।

OMR-
Optical mark reader- यह एक विशेष scanner है जो पेंसिल या पेन द्वारा किये गए निशान के एक पूर्व निर्धारित प्रकार की पहचान के लिए उपयोग होता है।

OCR-
Optical corrector recognition- यह व्यापक रूप से स्वचालित data entry के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बार कोड रीडर-
बार कोड एक वस्तु को मशीन द्वारा विशिष्ट रूप से पहचानने का एक तरीका है। हर एक ओब्जेक् को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए कोड दिया जाता है जिसे एक मशीन के द्वारा पढ़ा जा सकता है।

Speech recognition device (microphone) -
Microphone एक input device है जिसका इस्तेमाल ऑडियो deta को computer मे input के लिए किया जाता है। यह एक wire के द्वारा computer से जुड़ा होता है जिसमे एक माउथपीस जैसी device को ऑडियो capture के लिए उपयोग किया जाता है।

वेबकेम (वेब कैमरा) -
यह computer से जुड़ा digital camera है और computer के माध्यम से computer नेटवर्क मे इमेज वीडियो को capture करके computer मे फीड करने मे काम आता है।


Output devices=

Monitor-
output की soft कॉपी को डिस्प्ले करने के लिए सबसे लोकप्रिय device एक मॉनिटर है। यूजर मॉनिटर के द्वारा output को screan पर देख सकता है।

CRT-
Crt monitor एक परंपरागत output device है। ये एक tv के समान होता है एक crt monitor एक बड़ी कैथोड रे ट्यूब होती हैं जो की अलग अलग पॉवर की electron बीम का उपयोग करके screan के ऊपर picture बनाती है।

फ्लैट पैनल monitor-
एक फ्लैट पैनल monitor आम तौर पर computer से output प्रदर्शित करने के लिए एक LCD का उपयोग करता है LCD कई पतली परतों से मिलकर बनती है।

Printer-
Printer information को स्थायी पठनीय प्रारूप मे प्रदान करता है जिसे हम हार्ड कॉपी कहते हैं आम तौर पर output एक कागज पर छपा होता है। Printer output की गुणवता dpi मे मापी जाती है। Printer को मोटे तौर पर impect or non impect printer मे वर्गीकृत किया जा सकता है।

Speaker-
यह मुल्टीमीडिया computer का एक हिस्सा है। Speaker ध्वनि विस्तारक का इस्तेमाल करते हैं जो कंपन के द्वारा ध्वनि का निर्माण करते हैं और ऑडियो output प्रदान करते है।

मिल्टीमीडिया प्रोजेक्टर-
लोगों की एक बड़ी संख्या के लिए computer output प्रदर्शित करने के लिए, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। यह व्यापक रूप से मीटिंग्स और कॉंफ़्रेंस के दौरान presentation दिखाने के लिए उपयोग मे लिया जाता है।

आशा करता हूँ दोस्तों आप सभी को हमारा पोस्ट अच्छा लगा होगा।

Dinesh kumar 🙏🙏🙏


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए शॉर्टकट कुँजी।

Computer का E-Governence मे उपयोग।

Healthcare में computer का उपयोग।

जाने क्या है बालाजी tradevision.

Teachers Day 2020: इसलिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास*