नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 16 सितम्बर से*

 📔 *नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 16 सितम्बर से*



इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा 23 सितम्बर से प्रारंभ, नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में 478 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के 27494 विद्यार्थी देंगे परीक्षा....



बीकानेर।

नए दिशा निर्देश एवं कैलेंडर के अनुसार नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 478 विद्यार्थियों की परीक्षा 16 सितम्बर से तथा इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 27494 विद्यार्थियों की परीक्षा 23 सितम्बर से प्रारंभ होंगी। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया है कि मुुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सितम्बर 2020 को आयोजित बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप एआईसीटीई की ओर सेजारी नए दिशा निर्देश एवं कैलेंडर के अनुसार 


एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के दिनांक 28 अगस्त 2020 के निर्णय के आधार पर राज्य सरकार द्वारा नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 478 विद्यार्थियों की परीक्षाएं राज्य के 10 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 16 सितम्बर 2020 से तथा इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 27494 विद्यार्थियों की राज्य के 142 परीक्षा केन्द्रों पर दिनंाक 23 सितम्बर 2020 से प्रारम्भ की जा रही हैं।


तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यथा सम्भव संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा से सम्बन्धित टाइम टेबिल एवं परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के संक्रमण के बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की बिना परीक्षा लिए पूर्व प्राप्तांक एवं आन्तरिक परफॉर्मेंस के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने के निर्णय के परिपेक्ष्य में विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं।


*📔 ट्विटर अकाउंट 👉* 

https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09


*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*

https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/


*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag


*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !*


📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए शॉर्टकट कुँजी।

Computer का E-Governence मे उपयोग।

Healthcare में computer का उपयोग।

जाने क्या है बालाजी tradevision.

Teachers Day 2020: इसलिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास*