कैसे कामयाब हो सकते है

 JAY BALAJI 👏👇💥💥JAY BTVPL 👇👏⭐💫


प्लान नही दिखायेंगे लेकिन साहब को कामयाब होना है वो भी लाखों कमाने वाले लीडर की तरह।।


ध्यान दीजिए कि क्या आपकी कंपनी में लाखों कमाने वाले लीडर ने प्लान दिखाना व जॉइनिंग कराना बन्द कर दिया है ? 


कितना भी कमाने वाला लीडर हो वो आज भी दौड़ रहा है।। वह किसी भी तरह से अपनी टीम के संपर्क में है औऱ रोजाना नये तरीके से टीम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।।


कमाने वाला लीडर बनना है तो उस लीडर की तरह से एक्शन भी लो।।


आपके हिस्से का एक्शन कोई और कर लेगा और आपको सफलता मिल जायेगी यह कोरी कल्पना है।। 


कुछ लोग 2 - 4 लोगों को जॉइन कराना ही नेटवर्किंग का सारा एक्शन समझ लेते हैं।। भगवान भरोसे अपना व्यापार मत छोड़ देना इसलिये थोड़ा दौड़ने का प्रयास भी करो।। 


अगर आपकी अभी शुरुआत है तो एक्शन भी ज्यादा करना पड़ेगा शायद किसी लीडर से भी ज्यादा।। टीम बनाने में शुरू की मेहनत तो करनी पड़ेगी।। सोच कर चलो कि 40 -50 प्लान दिखाना तो नेटवर्किंग में एक नार्मल सी बात है।। 💥👇⭐👏💥💥💥💥💥💥👇


ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर तैयार करना ही आपकी काबिलियत है।। अगर आपका कोई नोसिखिया अपलाइन बोले कि बस 2 लोगों को जोड़ दो और बस हो गई नेटवर्किंग तो वह खुद भी भ्रम में है और आपको भी भ्रमित कर रहा है।। 💥👏👏👏💥💥👇👇👇👇👇


लाखो बैठे हैं 2 -4 लोगों को जोड़कर और सालों से इंतेज़ार में हैं कि अब लाखों की कमाई होगी।। आपकी कंपनी में भी ऐसे लोगों की भरमार होगी।। इतिहास उठा कर देख लेना।।


ध्यान दो कि आप लीडरशिप वाला कौन सा कार्य कर रहे हो।। जितना काम कोई 1 लाख कमाने वाला लीडर करता है तो उससे दुगुना कमाने के लिये दोगुना काम करना पड़ेगा।। 


अपने लीडर की टीम और उसके नीचे का टर्नओवर देखो और करो प्लानिंग उनसे भी ज्यादा करने की।।


नेटवर्किंग में आपका समय महत्वपूर्ण है इसलिये किसी के भरोसे बैठकर वक़्त को जाया नही किया जा सकता।।


खुद के एक्शन पर भरोसा करो।। जो प्लान चुन लिया है उस पर काम करो और अगर उस प्लान पर काम नही हो पा रहा और बदलने की जरूरत आन पड़ी हो तो प्लान बदल लो लेकिन बैठकर सिर्फ वक़्त को जाया मत करो।।


आज का मैसेज उनको समर्पित जो 3 - 5- 10 सालों से लाखों की कमाई का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन अभी कोसों दूर हैं।।


अगला मैसेज उनके लिये जिनका पेआउट 50 हजार का तो है और वापिस उतना ही लगाना भी पड़ रहा है।।


BALAJI MART..........CHAMPIONTEAMBALAJIMART,...MR OM PRAKASH SAINI 9772949259

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए शॉर्टकट कुँजी।

Computer का E-Governence मे उपयोग।

Healthcare में computer का उपयोग।

जाने क्या है बालाजी tradevision.

Teachers Day 2020: इसलिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास*