CBSE अपडेट्स

 📔 *CBSE अपडेट्स: 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा*



इस साल 10वीं में 1.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में करीब 87,000 स्टूडेंट्स देंगे पार्टमेंट परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर आज पर बोर्ड को नोटिस जारी कर 7 सितंबर तक मांगा जबाव....



अजमेर।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षाएं 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।



*कोर्ट ने 7 सितंबर तक बोर्ड से मांगा जवाब*


वहीं, स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में स्टूडेंट्स ने परीक्षा को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। अनिका सामवेदी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर आज न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने नोटिस जारी किया। अदालत ने सीबीएसई को 7 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले में सुनवाई 10 सितंबर तक टाल दी है।


इस साल 10वीं में 1.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में करीब 87,000 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने वाले हैं। पहले याचिकाकर्ताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने के लिए सीबीएसई से आवेदन किया था, लेकिन इसे 6 अगस्त को खारिज कर दिया गया। याचिकाएं 6 अगस्त के इस फैसले के खिलाफ दायर की गई थीं।



*परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर की 1278*


इससे पहले कोर्ट में सीबीएसई की तरफ से पक्ष रख रहे एडवोकेट रूपेश कुमार ने कहा कि सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बाद सितंबर के अंत तक परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा CBSE ने पिछले साल के 575 परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर इस साल 1278 कर दी है। साथ ही बोर्ड एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को बैठने की व्यवस्था करेगा। कोर्ट ने CBSE को निर्देश दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख से पहले शपथ पत्र पर इसे लगाए।


*📔 ट्विटर अकाउंट 👉* 

https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09


*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*

https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/


*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag


*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !*


📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए शॉर्टकट कुँजी।

Computer का E-Governence मे उपयोग।

Healthcare में computer का उपयोग।

जाने क्या है बालाजी tradevision.

Teachers Day 2020: इसलिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास*